Samantha Ruth Prabhu: पैसों की तंगी से शुरू की एक्टिंग आज जीती है लग्जरी लाइफ

Happy Birthday samantha Ruth prabhu: अभिनेत्री का परिवार कभी आर्थिक टंगी से गुजर रहा था लेकिन आज सभी जीते है लग्जरी लाइफ। सामंथा (Samantha) ने जब परिवार आर्थिक टंगी से गुजर रहा था तब अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। आज अभिनेत्री किसी पहचान की मोहताज नहीं। भारत में उन्हे हर कोई जानता है। आज अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु का जन्मदिन है। समांथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर लोगो ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी और उनकी लंबी उम्र की कामना भी की।

अभिनेत्री दिखने में बेहद खूबसूरत है उनकी  अदाकारी की चारो ओर सराहना होती है। एक्ट्रेस की मुस्कान सभी को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती है। समांथा ( Samantha)  साउथ के बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है। पिछली बार उन्हे हिंदी भाषा की वेब सीरीज फैमिली मैन में भी देखा गया। फैमिली मैन के बाद यह पुष्पा फिल्म के एक एटम सॉन्ग में दिखाई दी जो सभी में छा गया।

सामंथा रूथ प्रभु लव लाइफ

अभिनेत्री फिल्म में काम करने के दौरान अपने हीरो नागा चैतन्य को दिल दे बैठी। दोनो ने एक साथ काफी समय बिताया और बाद में शादी कर ली। दोनो की शादी महज 4 साल तक ही टिक सकी। अक्टूबर 2021 में अभिनेत्री ने अपने पति नागा चेतन्य से सारे रिश्ते तोड़ तलाक ले लिया था। खबरे आती थी की यह सब दोनो की सहमति से हुआ था। एक दूसरे ने किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया। तलाक को लेकर अभी तक कोई पक्की खबर सामने नही निकली कि आखिर आखिर दोनो के बीच ऐसा क्या हुआ जिससे दोनो का तलाक हो गया। आज अभिनेत्री अकेली है और खुश होकर अपने कैरियर पर ध्यान दे रही है।

अभिनेत्री समांथा की वो सुपरहिट फिल्में जिनकी वजह से आज बन गई करोड़ पति जाने

अभिनेत्री ने अभी तक 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आज हम ऐसी सुपरहिट फिल्में बताने वाले है जिसने एक्ट्रेस चर्चा में आ गई। सुपर डीलक्स, मजिली, ईगा, डुकडू जैसी फिल्मों  से खूब नाम कमाया। आज अभिनेत्री को करोड़ों लोग पसंद करते है। जल्द अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Leave a Comment