आमिर खान की बेटी ने पिता के सामने 2 पीस पहन काटा केक, लोगो ने बोला कुछ तो शर्म करो

फिल्म जगत के मशहूर कलाकार आमिर खान (Amir Khan) जोकि अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में है। काफी लंबे समय के बाद यह फिल्म रिलीज को लेकर तैयार है। लेकिन उनकी बेटी ईरा खान (ira khan) ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे अमीर खान को शर्मिंदा होना पड़ा। अपनी ही बेटी के सामने उन्हे नजरे छुपानी पड़ी। दरअसल ईरा खान में अपने जन्मदिन का केक बिकनी पहन कर काटा। जब बह केक काट रही थी तब अमित खान भी उनके पास ही थे। जब यह तस्वीर लोगो ने देखी तो सभी दंग रह गए। कि पिता के सामने ईरा इस तरह कैसे कर सकती है। बिकनी पहन केक काटने पर लोग ईरा और आमिर खान को ट्रोल कर रहे है।

ईरा खान के जन्मदिन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग ईरा के केक काटने वाले इस स्टाइल पर आपत्ति जाता रहे है। कुछ लोगो ने इसे शर्मनाम का नाम दिया तो कुछ लोग गंदे कॉमेंट करते दिखाई दे रहे है। तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

आमिर खान भी बिना कपड़ों के बेटी के सामने खड़े थे फिर

वायरल तस्वीर में आमिर खान भी बिना कपड़ों के पीछे खड़े हुए है। उन्होंने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है। आप तस्वीर में देख सकते है कि खान परिवार ने किस तरह अपना जन्मदिन मनाया है। लोगो को आमिर और उनकी बेटी ईरा का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया। कुछ लोगो ने तो इसे शर्मनाक का नाम दे दिया। तो कुछ लोग बोल ही पड़े कि कुछ तो शर्म करो पिता के सामने यह सब।

ईरा खान ने मल्टीकलर की बिकिनी पहनी हुई है। पीछे ईरा का भाई और आमिर खान भी खड़े है। लोगो ने इसे जन्मदिन नही पूल पार्टी का नाम दिया। एक यूजर ने लिख क्या पार्टी है , बही दिसरे यूजर ने लिखा यह कोनसा पार्टी है भईया। इसी तरह अन्य लोगो में ईरा खान की टांग खींचना शुरू कर दिया।

Leave a Comment