Mirzapur Season 3: मिर्जापुर 3 इस तारीख को होगी रिलीज अमेजन ने दी जानकारी

Mirzapur Season 3: लोग काफी लंबे समय से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे थे। अमेजन की तरफ से जारी पोस्टर ने सभी को चकित कर दिया। हर तरफ मिर्जापुर 3 रिलीज डेट की चर्चाएं होने लगी। जारी पोस्टर में सभी कलाकार एक साथ बैठे दिखाई देते है। लेकिन एक शख्स की गैर मौजूदगी लोगो को परेशानी में डाल रही है। सभी के चहेते मिर्जापुर के मुन्ना भईया इस सीजन का जारी पोस्टर में दिखाई नही दिए। लोगो को ऐसा लग रहा है जैसे अब मुन्ना भईया मिर्जापुर 3 में नही आयेंगे।

आपको बता दे पिछले सीजन में उन्हे गुड्डू पंडित ने दाई ओर सीने में गोली मारी थी। जिससे उनकी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरा दिल बाई ओर है। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि सीजन 3 में मुन्ना भईया भी दिखाई देंगे। लेकिन अब इस विषय पर निराशा ही दिखाई दे रही है।

मिर्जापुर 3 रिलीज डेट क्या है

अमेजन की तरफ से मिर्जापुर सीजन 3 का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमे इसकी पुष्टि की गई कि जल्द मिर्जापुर 3 आने वाला है। पोस्टर के जरिए बताया गया है कि सीरीज की शूटिंग पर काम हो रहा है। अमेजन ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्टर जारी किया। मिर्जापुर का तीसरा सीजन इस साल के अंत तक रिलीज हो पाएगा।

मिर्जापुर सीजन 3 में यह कलाकार होंगे सामिल

मिर्जापुर 3 कास्ट में कालीन भईया के साथ, डिंपी, गुड्डू, स्वेता त्रिपाठी, बिना और माधुरी यादव दिखाई देंगी। नए कलाकारों को लेकर अमेजन की तरफ से कोई अपडेट जारी नही किया गया है।

मिर्जापुर 3 में कालीन भईया और गुड्डू पंडित के बीच होगा भोकाल

तीसरे सीजन में भी कालीन भईया का राज होगा, जो पिछले सीजन में गुड्डू पंडित से भागते नजर आए थे। क्योंकि गुड्डू पंडित और बीना की चालबाजी से उनपर धोखे से हमला किया गया। इस बार कालीन भईया और गड्डू पंडित के साथ जबरदस्त भोकाल होगा। क्योंकि कालीन भईया मुन्ना के मरने के बाद अपने आपे से बाहर हो जायेंगे। अपने पुराने दिनों की तरह मिर्जापुर पर राज करेंगे। लेकिन बिना की चालबाजी उन्हे मुसीबत में डाल सकती है। देखते है इस बार मिर्जापुर पर कौन राज करेगा गुड्डू पंडित या कालीन भईया।

Leave a Comment