मौनी रॉय बॉलीवुड में एक उभरती हुई पहचान है उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है. मौनी अपने फेशन ओर बोल्ड से*क्सी लुक के कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. मौनी अपने बोल्ड तस्वीरें की वजह से हर युवा के दिल में धड़कती है. एक्ट्रेस के दुनियाभर में करोड़ों फैन है. मौनी के इंस्टाग्राम पर लगभग 15 मिलियन फ़ॉलवर्स है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है जिसमे वो काफी हॉट अंदाज में दिख रही है। मौनी रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही है। एक्ट्रेस ने तस्वीर की साथ एक वीडियो क्लिप भी साझा की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। एक्ट्रेस की अदाकारी लोगो को लुभा रही है। महज कुछ घंटो में मौनी रॉय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो में मौनी हसबैंड सूरज नांबियार के साथ दिख रही है। कभी हरी घास पर, तो कभी कितावे पड़ती नजर आ रही है। लोगो को एक्ट्रेस का कूल अंदाज पसंद आ रहा है।
एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही उनकी तस्वीरों पर लाखो likes मिल जाते है. यही वजह है कि एक्ट्रेस आए दिन चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस की हर तस्वीर आंधी की तरह viral हो जाती है.
मौनी रॉय जल्द दिखाई देंगी ब्रह्मास्त्र मूवी में
मोनी पहले TV पर काम करती थी, TV दुनिया में इन्होंने खूब नाम कमाया। एक्ट्रेस के नागिन का किरदार दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इसी सीरियल की वजह से मोनी दुनियाभर में प्रसिद्ध अभिनेत्री बन गई। उन्हे कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। मोनी की Bollywood में Entry अक्षय कुमार की गोल्ड Movie से हुई,जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग ओर Hotness के कारण इतनी जल्दी Bollywood में अपनी पहचान बना ली .मोनी ने Made In China और रोमियो अकबर बल्टन film में भी काम किया है.अब मोनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म में दिखाई देने वाली है।