Lady Finger Part 2 Ullu: पति से धोखा खाकर पत्नी ने कर दी ऐसी हरकत

Lady Finger Part 2 Ullu Web Series: लेडी फिंगर पार्ट 2 वेब सीरीज आज उल्लू ऐप पर रिलीज कर दी गई है। इसके सभी अध्याय आप उल्लू ऐप पर ऑनलाइन देख सकते है। लेडी फिंगर पार्ट 2 उल्लू वेब सीरीज एक थ्रिलर ड्रामा स्टोरी पर आधारित है। एस कुमार द्वारा निर्देशित लेडी फिंगर उल्लू वेब सीरीज के पार्ट 1 को भी लोगो ने पसंद किया। पार्ट 2 भी लोगो को लुभाने में कामयाब हुआ है। इस वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री आयुषी जैशवाल, पल्लवी देवनाथ और माही कोर कास्ट रोल में सामिल है।

लेडी फिंगर पार्ट 2 वेब सीरीज की कहानी

पार्ट 1 में हमने देखा की देव अपनी पत्नी दिव्या को तलाक देने का योजना तैयार करता है। लेकिन अंत में वह अपने ही प्लान में उल्टा फसता दिख रहा है। कहते है जब सोचा किसी को बर्बाद करने की लेकिन बही योजना खुदको बर्बाद करने लगे तो यह किसी सरप्राइज वाली मुसीबत से कम नहीं। ऐसा ही होता दिख रहा है देव के साथ। पार्ट 2 में देव अपनी पत्नी से तलाक के लिए बनाई योजना को भंग करना चाहता है। लेकिन ऐसा करने में वो अब असमर्थ दिखाई पड़ रहा है।

लेडी फिंगर पार्ट 2 में हमने माही कोर और पल्लवी जयसवाल के साथ रोमांस से भरा सीन देखा। सच में यह अटपटा था। लोगो ने इसे देखकर आंखे बंद कर ली। हम ऐसा इसलिए कर रहा है। कि मेल दर्शको को यह पसंद नही आया लेकिन महिला दर्शक इसमें आनद लेती नजर आएगी।

लेडी फिंगर पार्ट 2 वेब सीरीज कास्ट

• आयुषी जयसवाल किरदार दिव्या
• पल्लवी देवनाथ किरदार रानी
• पीयूष सुहाने किरदार देव
• माही कोर किरदार जाह्नवी

लेडी फिंगर पार्ट 2 के ट्रेलर को भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स

लेडी फिंगर पार्ट 2 के ट्रेलर को उल्लू ऐप के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया था। लोगो ने इसे खूब पसंद किया। आप भी इसे नीचे देख सकते है।

Leave a Comment