Sultan Part 2 कास्ट, ट्रेलर कहानी, ऑनलाइन मुफ्त ऐसे देखें.
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप की तरफ से सुल्तान पार्ट 2 वेब सीरीज की रिलीज की घोषणा की है। अगर आप भी सुल्तान पार्ट 2 उल्लू वेब सीरीज ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहे।
सुल्तान वेब सीरीज का पहला पार्ट पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। लेकिन कुछ दृश्य लोगो की पसंद के बाहर है जिसकी वजह से सुल्तान वेब सीरीज को लेकर दर्शक कुछ नाखुश दिखाई दिए। लेकिन सुल्तान पार्ट 2 वेब सीरीज में दर्शको की भरी मांग पर कुछ मसालेदार सीन दिए गए है। जो आपको बेहद पसंद आने वाले है। पहले पार्ट की तुलना में पार्ट 2 बेहद रोमांटिक स्टोरी से भरा हुआ है। यह आपको उत्तेजित करने की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
सुल्तान पार्ट 2 कास्ट एक्ट्रेस नाम
शाइनी दीक्षित
शरण्या जीत कौर
दोनो ऐक्ट्रेस बेहद खूबसूरत है जिन्हे दर्शको की भरी मांग पर लाया गया है। शाइनी दीक्षित और शरण्या जीत कौर ने उल्लू की कई वेब सीरीज में काम किया है। जो दर्शको को बेहद पसंद आई है। सुल्तान पार्ट 2 वेब सीरीज में भी यह आपको लुभाने में जरूर कामयाब होगी।
सुल्तान पार्ट 2 उल्लू वेब सीरीज ऑनलाइन कैसे देखें

पिछले कुछ हफ्तों में, उल्लू ऐप ने अपने दर्शकों को बैक-टू-बैक टॉप-क्लास वेब सीरीज दी है। Ullu App की पिछली 2 बेहतरीन वेब सीरीज़ वॉकमैन 3 और लेडी फिंगर 2 ने बहुत धूम मचाई थी। आप इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड उल्लू ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
लेकिन आपके लिए ये जानना जरुरी है की Ullu App फ्री ऐप नहीं है। आपको वेब सीरीज देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा हैं। उल्लू ऐप का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। अगर आप वेब सीरीज के दीवाने हैं तो सालाना प्लान खरीदें क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 297 रुपये प्रति वर्ष है।
यदि आप एक ullu App सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो आप उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाली कोई भी वेब सीरीज़ देख सकते हैं। यह वेब सीरीज बहुत जल्द ullu App पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट आप नीचे देख सकते हैं।
सुल्तान पार्ट 2 वेब सीरीज रिलीज डेट
सुल्तान पार्ट 2 वेब सीरीज 25 अक्टूबर 2022 को उल्लू ऐप पर रिलीज की जाएगी। इसके पहले पार्ट को 18 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। दर्शको की भरी मांग पर इसके दुसरे पार्ट को जल्द रिलीज किया जा रहा है।