कपिल शर्मा ने सेट पर आशीष विद्यार्थी के साथ मनाया अपना जन्मदिन। अब कपिल 41 साल के हो गए है

अर्चना सिंह ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा आप सभी के दिल में जगह रखते है,मेरे में भी कौन तना मारेगा माफी मांगेगा। 

सुमन चक्रवर्ती कपिल के साथ शो में काम करती है, दोनो में अक्सर झगड़ा देखा जाता है। 

Plants! Fresh Decor For Modern Homes

सुमन ने कपिल के जन्मदिन के मौके पर कोई बधाई संदेश नही भेजा। इससे लगता है दोनो में कुछ अनवन चल रही है। 

कृष्णा अभिषेक ने लिखा हैप्पी बर्थडे माय ब्रदर कप्पू, 10 साल हो गए है, भगवान करे ऐसा ही चलता रहे।

किकू शारदा ने लिखा हैप्पी बर्थडे दोस्त, आप प्रतिभा की प्रचुरता से धन्य है हमेशा ऐसे ही चमकते रहो। 

चंदन प्रभाकर लिखा हैप्पी बर्थडे यारा आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

संदेश लहरी ने लिखा आप हमेशा खुश रहो और सभी को खुश करते रहो।